आजमगढ़:पीड़ित पत्रकार ने लगा एसपी से न्याय की गुहार एसपी सिटी शैलेंद्र लाल श्रीवास्तव ने दिया न्याय का भरोसा मामला आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र का
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:जाहानागंज थाना क्षेत्र के तैय्यबपुर लपसीपुर गांव निवासी चंद्रभान भास्कर जो आजमगढ़ से सी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ हैं।उन्होंने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनका बच्चा सचिन जहानागंज थाना क्षेत्र के शुंभी बाजार में मेडिकल हॉल का संचालक है। 7 जून को सचिन अपनी बाइक द्वारा अपने मेडिकल हाल पर जा रहा था इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार से आर्टिका गाड़ी ने उसे धक्का मार कर घायल कर दिया ।और मौके से चालक आर्टीका लेकर फरार हो गया किंतु सचिन आर्टीका चालक को पहचान गया ।ग्रामीणों की मदद से सचिन को पीजीआई चक्रपाणपुर में भर्ती कराया गया जहां से ठीक होने के बाद सचिन के पिता चंद्रभान भास्कर ने जहानागंज थाने में आर्टीका चालक के नाम लिखित तहरीर दिया।जब वहां से न्याय नहीं मिला तो सीपी भास्कर ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।प्रार्थना पत्र में लिखा है कि थाना अध्यक्ष जहानागंज द्वारा मनीष पांडे के पक्ष में बात करते हुए पीड़ित को दाएं बाएं किया गया। यह कहकर कि तुम्हें तुम्हारी गाड़ी का नुकसान और बच्चे की दवाई इलाज का खर्च दिला दिया जाएगा ।लेकिन जब गाड़ी का खर्च और बच्चे के इलाज का पैसा नहीं मिला तो सचिन और उसके पिता मनीष पांडे पुत्र विद्याधर पांडे निवासी सेवाटा थाना जहानगंज से पैसे की डिमांड किया तो उसे धमकियां मिलने लगी।इससे भयभीत होकर चंद्रभान भास्कर ने पत्रकारों के साथ 11 जुलाई को एसपी आजमगढ़ से मुलाकात की किंतु एसपी आजमगढ़ कहीं गए हुए थे।इस कारण मौके पर जनसुनवाई के लिए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल जी कार्यालय में बैठे हुए थे।जिनको चंद्रभान भास्कर ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसपर एसपी सिटी ने पत्रकारों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले में जांच करके दोसी के साथ उचित करवाई की जाएगी।इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष जहानागंज के सरकारी नंबर पर जानकारी हासिल करने के लिए फोन किया गया तो फोन तो गया लेकिन घंटी नहीं होती दोबारा संपर्क किया गया तो मोबाइ नेट वर्क क्षेत्र से बाहर बता रही थी आरोपित मनीष पांडे का नंबर ना होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।