बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और ईवीएम के खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) व्दारा जोरदार प्रदर्शन
Shiv Sena (UBT) protests against Hindus in Bhiwandi mein Bangladesh
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी अजय नगर स्थित शिवसेना शहर साखा मध्यवर्ती कार्यालय से लेकर क्षत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास आकर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सभी पदाधिकारियों व समर्थको व्दारा बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान हुए सत्ताधारी पार्टियों की ओर से ईवीएम धांधली तथा चुनाव आयोग व्दारा सत्ताधारी पर्टियों के साथ मिल कर लोकतंत्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन और मोर्चा निकालकर सड़को पर उतर कर आंदोलन किया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व सेना भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख (साईंना तरे ने किया। विरोध प्रदर्शन आन्दोलन के दौरान बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार तथा हिंदू देवी देवताओं के पूजा स्थल को नूकशान पहुचाने व महाराष्ट्र विधधानसभा में कथित रूप से हुए ईवीएम धांधली के अलावां चुनाव आयोग व्दारा मतो की हेरा फेरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों शिवसेना बीयुटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सरकारी यंत्रणा के खिलाफ नाराज हो कर विरोध जताते हुए प्रदर्श किया। इस आंदोलन में उपनेत्री ज्योंती ठाकरे, ठाणे जिला प्रमुख ग्रामीण विश्वास थले , भिवंडी शहर जिला प्रमुख मनोज गगे,शहर प्रमुख प्रसाद पाटील, भिवंडी तालुका प्रमुख कुंदन पाटील, महिला जिला उपसंघटिका कविता भगत