Azamgarh :ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो वर्षों से गायब 16 वर्षीय किशोरी को आगरा से किया बरामद परिजनों से मिलाया
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने दो वर्षों से गायब 16 वर्षीय किशोरी को आगरा से किया बरामद परिजनों से मिलाया
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना मेहनगर पर शिकायत किया गया कि वादी की पोती उम्र करीब 14 वर्ष दिनांक 02.09.2023 को घर पर बिना किसी से बताए कहीं चली गयी है. जिसके आधार पर थाना मेहनगर पर मु0अ0सं0 384/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना थाना मेहनगर से सम्पादित की जा रही थी परन्तु पीडिता/अपहृता उपरोक्त की बरामदगी न हो सकी । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना थाना ए0एच0टी0 जनपद आजमगढ़ को दिनांक 23.03.2025 को सुपुर्द की गयी । आज दिनांक 13.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक अभयराज मिश्रा थाना ए0एच0टी0 के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव मय हमराह का0 आशीष प्रताप सिंह व म0आ0 सुप्रिया पाल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को थाना क्षेत्र ट्रांस यमुना जनपद आगरा से बरामद किया गया । मुकदमा पंजीकृत होने के समय पीड़िता/अपहृता की उम्र 14 वर्ष थी, जो वर्तमान में नाबालिग है ।


