आजमगढ़:अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: Accused arrested with illegal dagger and cartridges
रिपोर्ट शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान प्रा0वि0 सुरहन कोटिया के पास एक ब्यक्ति रामचंदर 45वर्ष पुत्र सोचन निवासी कुशवां थाना दीदारगंज को एक तमंचा 315बोर एक जिंदा कारतूस 315बोर के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दीदारगंज पर धारा 3/25आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम प्र0निरीक्षक अखिलेश कुमार,
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, का0दीपक कुमार थाना दीदारगंज थे।