Azamgarh :हर्षोउल्लास के साथ समपन्न हुआ डा0 भीम राव अंबेडकर आदर्श शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में खिचड़ी भोज व मेला का आयोजन
हर्षोउल्लास के साथ समपन्न हुआ डा0 भीम राव अंबेडकर आदर्श शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में खिचड़ी भोज व मेला का आयोजन
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
सगड़ी तहसील अंतर्गत सिकदारपुर हसन शिव मंदिर व रविदास मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मेले व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांवों से पांच सौ से अधिक की संख्या में लोगों ने मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाई और प्रसाद रूपी खिच्चड़ को ग्रहण किया मेले में आए लोगों सर्व प्रथम भगवान शिव जी के दर्शन करने के रविदास जी के प्रतिमा को प्रणाम किया और मंदिर के पुजारी विश्वनाथ गुरु का भी लोगों ने प्रणाम करते हुवे हाल चाल जाना इस अवसर स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने मेले में आए हुवे श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुवे आभार जताया उपरोक्त अवसर पर प्रकाश, देव ब्रत, रामकिशुन, जगधारी मौर्य,परमा मौर्य,दिलीप मौर्य,कैलाश यादव,राम केवल,मनोज यादव,विनोद मौर्य,मनोज चौरसिया प्रधान ,राजाराम,मुंशी,उमाकांत आदि लोगों ने दूर दूर से आकर मेले की शोभा बढ़ाई ।