आजमगढ़:सरायमीर पुलिस ने सात हवाला कारोबारी पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
आजमगढ़:सरायमीर पुलिस ने सात हवाला कारोबारी पर की गैंगस्टर की कार्रवाई,सरायमीर थाना की पुलिस ने सात हवाला कारोबारियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दो आरोपी पवई व पांच सरायमीर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। ये सभी आरोपी विदेश से सोना व रुपये मंगाते थे।इसके बाद अलग-अलग माध्यम से लोगों तक पहुंचाते थे। फर्जीवाड़ा कर राजस्व की चोरी करते थे।सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि बुधवार को आरोपियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। गैंग लीडर अब्दुल हलील निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर व उसके साथी बेलाल अकबर निवासी राजापुर सिकरौर, मुहम्मद सैफ निवासी सरायमीर, जितेंद्र कुमार निवासी ओहदीपुर व प्रदीप प्रजापति निवासी रामराय का पूरा थाना सरायमीर, गुफरान व अहमद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई गिरोह बनाकर काम करते हैं। विदेश से फर्जी तरीके से रुपये व सोना मंगाकर कारोबार के जरिए राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं। पिछले साल आठ अगस्त को सरायमीर पुलिस ने गैंग लीडर अब्दुल हीलम निवासी मंजीरपट्टी को सरायमीर के स्टेट बैंक के एटीएम से गिरफ्तार था। उसके पास से पांच लाख 50 हजार रुपये व अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम बरामद हुए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। गिरोह में शामिल लोग सऊदी अरब व दुबई से रुपये मंगाकर लोगों के खाते में भेजते थे। सरायमीर थानाध्यक्ष ने बताया कि अब्दुल हलीम निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर, बेलाल अबकर निवासी राजापुर सिकरौर, मो. सैफ निवासी कस्बा सरायमीर, जितेंद्र कुमार निवासी ओहदारीपुर, प्रदीप प्रजापति निवासी रामराय का पूरा थाना सरायमीर, गुफरान अहदम व अहमद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।