बलिया में ई-रिक्शा पर अश्लील गाना बजाने को लेकर बवाल,

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बैरिया, बलिया : ई-रिक्शा पर अश्लील गाना बजाने को लेकर सोमवार की रात  देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें सात लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है।

 

बैरिया थाना क्षेत्र के बिन्द के टोला (जवाहर टोला) निवासी धीरेंद्र बिन्द (19) अपने ई-रिक्शा पर अश्लील गाना बजा रहा था, जिसे गांव के ही दिनेश बिन्द ने मना किया। इसको लेकर दिनेश बिन्द और धीरेंद्र बिन्द के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। धीरेंद्र की मां शांति देवी (50) व भाभी नेहा देवी (25) को इस हाथापाई में चोट लग गई।

 

 

देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। पहले पक्ष के धीरेंद्र बिन्द, शांति देवी व नेहा देवी तथा दूसरे पक्ष के दिनेश कुमार (30), बबलू बिन्द (20), मिथुन बिन्द (18) व टुन्नू (19) घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही धीरेंद्र बिन्द, शांति बिन्द व नेहा बिन्द को सोनबरसा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। वही मंगलवार को दिनेश, बबलू, मिथुन, टुन्नू को पुलिस ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्ष की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया के मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button