अन्तर्जनपदीय वाहन चोर संगठित गिरोह के कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद, पकड़े गए चोरों में से दो है अपचारी
अन्तर्जनपदीय वाहन चोर संगठित गिरोह के कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद, पकड़े गए चोरों में से दो है अपचारी
भदोही। थाना औराई व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर संगठित गिरोह के 2 अपचारी सहित कुल-5 शातिर चोर को शनिवार को गिरफतार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद किया गया। जनपद वाराणसी के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी किए गए थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसपी द्वारा 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
थाना औराई व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों से चोरी बाइक को मुखबिर की सूचना के आधार पर उसका नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर का प्रतिरूपण कर विक्रय करने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोर के संगठित गिरोह के 2 अपचारी को गिरफतार किया। वहीं सूरज सरोज निवासी कटका गोदाम थाना कछवा जनपद मिर्जापुर, शनि सरोज निवासी कटका गोदाम थाना कछवा जनपद मिर्जापुर व दिनेश कुमार वर्मा निवासी मझवां जनपद मिर्जापुर सहित कुल-5 शातिर चोर गिरफ्तार
किए गए। चोरी की 6 बाइक भी बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का वाहन चोरी का संगठित गिरोह है। जो अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए जनपद वाराणसी सहित आस-पास के जनपदों से बाइक चुराते है और उसे चीनी मिल के खंडहर आवास में रखते है। चोरी की बाइक को गोविंद गुप्ता उर्फ भूरे निवासी कछवा बाजार सिनेमा हाल के पास थाना कछवा जिला मिर्जापुर बेच देते है। जिसकी कबाड़ की दुकान है। जो चोरी की बाइक को कटवाकर या नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर प्रतिरूपण कर बेच देता है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम-I प्रभारी निरीक्षक औराई रामसरीख गौतम, उपनिरीक्षक सुनिल कुमार मिश्र, राजेंद्र कुमार पांडेय, वीरेंद्र नाथ यादव, आरक्षी कैलाश प्रजापति, भूपेन्द्र राय, विनित सिंह, अरुण कुमार, शुभम पांडेय, इकलाख खा, पुलिस टीम-I I एसओजी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, बृजेश सिंह सूर्यवंशी, नागेंद्र यादव, आरक्षी हिमांशु सिंह, प्रवेश कुमार, सुनिल कनौजिया, अहम सिंह, सेराफुल हसन, प्रत्यूष पाठक आदि शामिल रहें।