Azamgarh:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव

दिनांक 01.01.2024 को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा नहर पुलिया रौनापार मार्ग के पास से 24.370 K.g. गांजा के साथ अभियुक्त टन्नू चौरसिया पुत्र सुक्खू चौरसिया निवासी बहुलही नरही टोला थाना रुद्रपुर जनपद देवरियां उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त मुकेश सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी चरियांव खास गोपालचक थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया मौके से भागने मे फरार रहा तथा मा0न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया उक्त के क्रम में-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा गांजा/मादक पदार्थ अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट के आधार पर जिला अधिकारी आजमगढ़ महोदय द्वारा दिनांक 30.07.2024 को गैंग चार्ट अनुमोदित किया गया तथा दिनांक 24.08.2024 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक कुमार पाण्डेय की तहरीर पर थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0- 383/24 धारा 2(B)(2)/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1.टन्नू चौरसिया पुत्र सुक्खू चौरसिया निवासी बहुलही नरही टोला उर्फ बटुलही बरई टोला थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया 2.मुकेश सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी चरियांव खास गोपालचक थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण-* आज दिनांक 08.09.2024 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा उपरोक्त गैंगेस्टर के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी चरियांव खास गोपालचक थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया को रसूलपुर नरईपुर पेट्रोल पम्प थाना जीयनपुर आजमगढ़ के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 01/2024 धारा 8/20NDPS ACT थाना जीयनपुर आजमगढ़़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना, का0 नित्यानन्द यादव, का0प्रदुम्मन यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़।

Related Articles

Back to top button