Mumbai news:नाशिक में 4500 फीट की ऊंचाई पर भगवान हनुमान के जन्मस्थली पर आत्मसम्मान मंच द्वारा साफ सफाई का सेवाभाव रूपी कार्य
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:महाराष्ट्र के नाशिक के त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र की अंजनेरी पहाड़ियों को भारतीय पौराणिक कथाओं में भगवान हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है।पहाड़ पर तकरीबन 4500 फीट ऊंचाई पर बसा भगवान हनुमान का जन्मस्थान प्राचीन हनुमान मंदिर देशभर के राम और हनुमान भक्तो का श्रद्धास्थान है,इस जगह पर आत्मसमान मंच द्वारा मंदिर की साफ सफाई की गई, इस मौके पर अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने कहा की”मुंबई से तकरीबन 1700 किलोमीटर दूर अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है, ऐसे में मुंबई से तकरीबन 170 किलोमीटर दूर तकरीबन 4500 स्क्वायर फीट की ऊंचाई पर श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी की जन्मस्थली की हमने साफ सफाई रूपी सेवाभाव की, और हम खुशी है की यह पवित्र अवसर हमे मिला , और हम चाहते है की देश में जितने भी पहाड़ पर मंदिर स्थित है , 22 जनवरी के पहले उन सभी मंदिरों की साफ सफाई बेहतरीन ढंग से वहा के भक्त करे और पुण्य का लाभ ले।”