Azamgarh :सितंबर तक अग्रसारित संस्थाओं द्वारा छात्रों को ही 2 अक्टूबर को मिलेगी छात्रवृत्ति
सितंबर तक अग्रसारित संस्थाओं द्वारा छात्रों को ही 2 अक्टूबर को मिलेगी छात्रवृत्ति
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि संस्था स्तर से पूर्वदशम (कक्षा 9-10) में 972 संस्थाओं के सापेक्ष 434 संस्थाओं एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) में 601 संस्थाओं के सापेक्ष 333 संस्थाओं द्वारा ही प्रोफाइल लॉक किया गया है। (कक्षा 9-10) के अनुसूचित जाति के 9226 आवेदन के सापेक्ष संस्थाओं द्वारा 1405 छात्रों एवं सामान्य वर्ग के 1287 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 236 आवेदन पत्र अग्रसारित किया गया है। (कक्षा 11-12) के अनुसूचित जाति के 6381 छात्रवृत्ति आवेदन के सापेक्ष संस्थाओं द्वारा 785 छात्रों का डाटा एवं सामान्य वर्ग के 1107 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 165 छात्रों का आवेदन पत्र अग्रसारित किया गया है, जबकि संस्था द्वारा प्रोफाइल लॉक न करने की स्थिति में छात्रों का छात्रवृत्ति आवेदन संस्था स्तर से अग्रसारित नहीं हो पायेगा, जबकि 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जाना है। निदेशालय स्तर से अवगत कराना है कि दिनांक 07 सितम्बर 2025 तक संस्था स्तर से अग्रसारित डाटा को ही 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर कक्षा (11-12) के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी से अपील किया है कि दिनांक 07 सितम्बर 2025 के पूर्व संस्था का प्रोफाइल लॉक करते हुए संस्था लांगिन पर प्राप्त डाटा के सापेक्ष छात्रों से हार्डकापी प्राप्त करते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।