आजमगढ़:टेम्पो बोलेरो के टक्कर में एक की मौत चार घायल
घटना देर रात जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत साल्हेपुर के पास घटी मृतक को भेजा पोस्टमार्टम में तो घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत देर रात टेंपो से आ रहे लोगों को बोलोरो गाड़ी ने मारा टक्कर टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया और बोलेरो भी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई ऑटो चालक अरविंद पुत्र स्व बृजमोहन ग्राम कोदरा थाना जीयनपुर की मौत हो गई तथा ऑटो में सवार प्रमोद कुमार पुत्र राम रतन निवासी रजादेपुर 35 वर्ष भूपेंद्र पुत्र मिखनाथ 30 वर्ष तथा बोलेरो में सवार दुर्गेश यादव पुत्र रामकरण यादव निवासी छपरा सुलतानपुर उम्र 35 वर्ष वह रवि कुमार पुत्र बेचई राम निवासी छपरा सुलतानपुर थाना जीयनपुर उम्र 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए l सूचना पाकर इमलिया पुलिस चौकी के लोग पहुंचे तो मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए तो वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया l
प्राप्त सूचना के अनुसार ऑटो पुनापार किसी निमंत्रण में लोगों को लेकर गया था वहां से भोजन करके वापस हो रहे थे जैसे ही सालेपुर स्कूल से आगे ऑटो पहुंचा जीयनपुर की तरफ से बोलोरो गाड़ी अपने गांव छपरा सुलतानपुर की तरफ जा रही थी कि रास्ते में टक्कर हो गई इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया।