बिजली विभाग के संविदा कर्मी मृतक संजीव सिंह का शव पहुंचा उनके घर पर

तालिब सिद्दीकी

 

*प्रतापगढ़ बाघराय*

बिजली विभाग के संविदा कर्मी मृतक संजीव सिंह का शव पहुंचा उनके घर पर,

घर पर पहुंची भारी भीड़ परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल,

लापरवाह बिजली कर्मियों की वजह से गई संविदा कर्मी संजीव सिंह की जान,

11000 लाइन की चपेट में आए संजीव सिंह को आज तक नहीं देखने पहुंचे बिजली विभाग के कोई कर्मचारी,

परिजन बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े दाह संस्कार करने से किया इनकार,

मौके पर बाघराय थाना अध्यक्ष निकेत भारद्वाज मैं हमराही के साथ मौजूद परिजनों को बंधाया ढांढस,

मामला बाघराय थाना क्षेत्र के भीटी पूरे नैन का है पूरा मामला,

Related Articles

Back to top button