राहनाल ग्रामपंचायत व व्दारा आयोजित हलदीकुंकू कार्यक्रम में२,५००महिलाओ ने लिया भाग

2,500 women participated in the Haldikunku program organized by Rahnal Gram Panchayat

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी मकर संक्रांति के अवसर पर राहनाल ग्रामपंचायत द्वारा आयोजित भव्य महिला मेलावा और हलदीकुंकू कार्यक्रम में २,५०० से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील ने महिलाओं के प्रति सरकार और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। कपिल पाटील ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बचत समूहों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। राहनाल ग्रामपंचायत के सरपंच प्रताप पाटील और पूर्व पंचायत समिति सभापति ललिता पाटील के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष माणक ताई पाटील,पूर्व सभापति सपना भोईर,पूर्व सरपंच राजेंद्र मढवी, नामदेव पाटील और राजेंद्र भोईर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में “लाडकी बहन योजना”, महिलाओं के अधिकार, सशक्तिकरण और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस आयोजन में स्थानीय जिला परिषद स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही गांव की अनेक माहेरवाशिणी (ससुराल से मायके आई महिलाएं) भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। यह आयोजन न केवल महिलाओं के हौसले को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि गांव में महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक भागीदारी का भी प्रतीक बना।

Related Articles

Back to top button