जबलपुर: माता मरियम की मूर्ति तोड़े जाने पर क्रिश्चियन समाज में काफी रोष

Jabalpur: There is a lot of anger in the Christian community over the breaking of the statue of Mother Mary

जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के नागरथ चौक के पास माता मरियम की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्रिश्चियन समाज में काफी रोष देखा जा रहा है। मरियम की मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है नागरथ चौक के पास स्तिथ एक मकान में कोई चोर चोरी के इरादे से घुसा था। मकान परिसर में माता मरियम का मंदिर था जिसमे कांच के केस के अंदर माता मरियम की मूर्ति थी। चोर को शायद ये लगा की मूर्ति किसी धातु की है इस वजह से उसने केस को तोडा। इसी दौरान माता मरियम की मूर्ति जो की मिटटी की बनी थी टूट गयी। पुलिस मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही इस पर से पर्दा उठ पायेगा। माता मरियम की जिस स्थान पर मूर्ति थी वंहा पर ब्रिटिश कालीन पुराना क्रिश्चियन फैमिली का मकान है। बहरहाल पुलिस इस घटना की सरगर्मी से जांच कर रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button