आजमगढ़:किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट:अशहद शेख
आजमगढ़: तहबरपुर थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना तहबरपुर पर वादिनी मुकदमा ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 07.11.2023 को समय शांय 05.00 बजे आवेदिका की पुत्री बिना किसी को बताये घर से निकल कर कही चली गयी है जिसको हम लोगो द्वारा काफी खोजबीन किया गया परन्तु कही पता नही चल सका, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/2023 धारा 363 भादवि विरूद्ध अज्ञात के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला द्वारा संपादित की जा रही है।
जिसके क्रम में दिनांक 05.04.2024 को पीड़िता को बरामद किया गया । पीड़िता द्वारा दिये गये बयान धारा 161 CrPC व 164 CrPC व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 366,376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम परसावा, पुरेतिवारी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या का नाम प्रकाश में लाया गया । रविवार को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम परसावा, पुरेतिवारी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को सोफीपुर नहर पुलिया के पास समय 11.10 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।