मुंबई हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर चला हथौडा, कार्यकारी अभियंता नितिन कांबले बोले- जारी रहेगी तोडक कार्रवाई

एल विभाग मनपा प्रभाग -168 कार्यक्षेत्र प्रेमीला कुटीर डीसौजा वाईन शॉप न्यू मिल रोड कुर्ला (प. )व प्रभाग -166 मे हिंदु शमशान भूमी खेतानी इंडस्ट्रीयल इस्टेट मे अवैध तरीके से बने अनधिकृत बांधकाम को आठ से दस मजदूरो के जरिए तोडक कारवाई किया गया है. मुंबई हाईकोर्ट ने इसके ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय

कुर्ला: एल विभाग मनपा प्रभाग -168 प्रेमीला कुटीर डीसौजा वाइन शॉप न्यू मिल रोड कुर्ला (प.) व प्रभाग -166 हिंदू शमशान भूमी खेतानी इंडस्ट्रीयल इस्टेट मे आठ से दस मजदूरो के जरिए अवैध बांधकामो पर तोडक कारवाई किए जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुर्ला में दिनांक-12-12-2023 दिन मंगलवार व दिनांक 13-12-2023 दिन बुधवार को एक न्यू मिल रोड पर बने दो मंजिला चाईना मार्केट के अवैध निर्माण व हिंदू शमशान भूमी पर बने औद्योगिक गाले को कुर्ला एल विभाग ईमारत व कारखाने विभाग द्वारा अवैध निर्माण घोषित कर दो दिन से तोडक कारवाई चल रही है उक्त तोडक कार्रवाई कुर्ला के न्यूमिल व बैल बाजार इलाके में की गई है। उक्त दो मंजिला अवैध नवनिर्माण पर तोडक कारवाई के आदेश हाईकोर्ट ने दिए थे व अवैध औद्योगिक गाले तोडक कारवाई मराठी नवराष्ट्र समाचार पत्र के खबर के असर से की गयी है क्योकी उक्त समाचार पत्र के माध्यम से मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तक शिकायत की गयी थी।हालांकि, ये कार्रवाई ऑपरेशन नेस्तनाबूत और ऑपरेशन माफिया के तहत नहीं की गई, बल्कि ये रूटीन कार्रवाई का हिस्सा थी. कुर्ला के न्यू मिल इलाके में एक अवैधनिर्माणक द्वारा चायना मार्केट बनवाई थी व सभी दुकानें बनाकर उन्हें किराए पर उठा दिया गया था.वही खेतानी इंडस्ट्रीयल इस्टेट हिंदू शमशान भूमि मे बने गालो का व्यावसायिक वापर किया जा रहा था।मुंबई हाईकोर्ट ने उक्त सभी अवैध नवनिर्माणो को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे.कुर्ला एल विभाग ईमारत व कारखाने विभाग के पदनिर्देशित कार्यकारी अभियंता नितीन कांबले का कहना है की एल विभाग महानगरपालिका के सभी प्रभागो मे जितने भी अवैध नवनिर्माण हुये है उन सभी अवैध नवनिर्माणो पर कारवाई जारी रहेगी ।उक्त प्रभाग -168 व 166 के सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार अमोल कोली व कनिष्ठ अभियंता मनोज हलगे व राहुल चौगुले के मुताबिकअवैध निर्माणक भुमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे जारी रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button