अधेड़ रेलवे कर्मी का संदिग्ध परिस्थितिया में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर । सैदपुर कोतवाली अंतर्गत नई सड़क मोहल्ले से पंकज टॉकीज जाने वाल मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि एक अधेड़ रेल कर्मी की लाश पाई जाने से सनसनी फैल गई l मौके पर पहुंची सैदपुर पुलिस ने उसकी शिनाख्त सैदपुर नगर क्षेत्र के हामिद नगर निवासी रमेश रावत(58) पुत्र मारकंडे रावत के रूप में की है पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय में भेजा है l

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे के वर्कशॉप में ड्यूटी कर घर लौट रहा उक्त रेलकर्मी सैदपुर चंदौली पुल पारकर सब्जी मंडी पहुँचा था, वहां कुछ लोगों के बीच कहा सुनी हो रहीं थीं, जिसे देखने के लिये वह रुक गया l इसी बीच किसी ने उसके सिर पर धार दार हथियार से संघतिक प्रहार कर दिया और उसकी मौत हों गई। मृतक की पत्नी शांति देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात में तहरीर थाने में दिए। सैदपुर कोतवाल महेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा की मौत का कारण क्या है।

Related Articles

Back to top button