अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता ।
बरहज ,देवरिया। स्थानीय बाबा
राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज, के कांफ्रेंस हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आरती पांडे रही कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं बाबा राघव दास के प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात मंगलाचरण प्रदीप कुमार शुक्ला ने किया एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की आयोजन प्रोफेसर आभा मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता जायसवाल ने कहा कि सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं सभी महिलाओं के प्रति हार्दिक बधाई देता हूं महिला आज शिक्षा के क्षेत्र में सेना में , स्वास्थ्य विभाग में शिक्षा विभाग में अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करें शिक्षा से ही सब कुछ प्राप्त करना संभव है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आरती पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तरह-तरह के रोजगार के माध्यम से प्रदेश और देश का विकास कर रही हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान होना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर दर्शना श्रीवास्तव ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का जगह-जगह सम्मान हो रहा है सृष्टि के मूल में महिला ही विद्यमान है ।, महिला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त ,डॉक्टर प्रज्ञा तिवारी ,प्रदीप शुक्ला ,रतन वर्मा, कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव, राजीव पांडे ,अनीता जायसवाल ,रीता यादव ,रवि कुमार ,राजू कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
 
 
 
 


