सुनु जननी सोई सुत बड़भागी। जो पितु मातु वचन अनुरागी
रामलीला में महाराज दशरथ एवम प्रभु श्री राम का मनमोहक वार्तालाप सुन मंत्रमुग्ध एवं भावविभोर हुए लोग
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
बदलापुर पश्चिम स्थित घोरपड़े मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में श्रीराम के राज्याभिषेक के पूर्व हि कैकेई का कोप भवन में जाना एवम महाराज दशरथ से प्रभु श्रीराम के लिए १४ वर्ष का वनवास माग लेना समस्त अयोध्या में अंधकार रूपी बादल के समान दुःख सा छा गया है प्रभु श्री राम द्वारा अपने पिता के वचनों को पूर्ण करने हेतु देवी सीता एवम भ्राता लक्ष्मण के साथ वन को चले जाते है । काशी के कुशल कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन बहुत ही सराहनीय कला का प्रदर्शन किया जा रहा है । आयोजन में श्री रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह सचिव मोहन श्रीवास्तव, कार्याध्यक्ष रितेश सिंह , उपाध्यक्ष संजय सिंह, बाला पिंगले,आदेश कुमार मिश्र रजत त्रिपाठी,रजनीकांत सिंह,हरिश्चंद्र तिवारी, उदयभान सिंह,कमलेश सिंह,राकेश शुक्ला,सपना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,रूबी सिंह, कृष्णा रावत,राहुल सिंह,मनोज दुबे,ओंकार पांडेय,शंकर सिंह तोमर सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।।