आजमगढ़:सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने तोड़ा दम, ट्रेलर और कार में हुई थी टक्कर

Elderly man died in road accident, trailer and car collided

बरदह से रिंकू चौहान की रिपोर्ट

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर मंगई नदी के पास प्रहरी ढाबा के सामने 21 अप्रैल को ट्रेलर और स्विफ्ट डिजायर की हुई टक्कर में बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर निवासी तीसरे घायल हरिनाथ यादव 55 वर्ष की भी देर रात शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के

 

 

 

मुताबिक 21 अप्रैल को स्विफ्ट डिजायर कार से दयाराम यादव, विद्याभूषण यादव, हरिनाथ यादव व कार चालक राम अचल यादव बरदह थाना क्षेत्र के अटारपुर ठेकमा से नियाउज गांव बारात गए थे रात्रि में लगभग 2:30 बजे बारात से घर वापस आते समय मुहम्मदपुर मंगई नदी के पास पेशाब करने के लिए रुके और जैसे ही गाड़ी में बैठने जा रहे थे की पीछे से आ रहे ट्रक ट्रेलर में धक्का मार दिया था जिसमें दयाराम यादव व विद्याभूषण यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और हरिनाथ यादव व गाड़ी चालक रामअचल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे घायल हरिनाथ यादव का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां देर रात उनकी मृत्यु हो गई।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक हरिनाथ यादव 6 बच्चों के पिता है जिसमें दो लड़की और एक लड़का की शादी हो गई है।मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button