आजमगढ़ अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ शिल्पाकार संगम महोत्सव मनाया गया
Shilpakar Sangam festival was celebrated by Azamgarh Ultratech Cement.
आजमगढ़ अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ शिल्पाकार संगम महोत्सव मनाया गया।
आजमगढ़ होटल गोल्डन फॉर्चून में अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से शिल्पकार संगम लगातार 14 वर्षो से महोत्सव मनाया जाता है जिसमें आज मुख्य अतिथि रीजनल टेक्निकल हेड अदीस मोदी व ट्रेटारी सेल्स मैनेजर राजीव मिश्रा ने शिल्पकारों और उनके बच्चों को जो की इंटर और हाई स्कूल प्रथम स्थान पाए हैं उन्हें सम्मानित किया गया और गिफ्ट दिया गया साथ ही 500 शिल्पकार को भी गिफ्ट दिया गया रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन था मैजिकल शो भी था नाश्ते और भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।