जौनपुर:तमंचा कारतूस के साथ साथी अपराधी गिरफ्तार,बाइक बरामद
राष्ट्रीय न्यूज सर्विस ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
थाना पवारा पुलिस द्वारा एक चोरी की मोटरसाईकिल व एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 सत्येन्द्रभाई पटेल मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक-27.09.2024 को देखभाल क्षेत्र , संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिग से एक अभियक्त मिथुन वनवासी उर्फ भण्टू पुत्र जेठू उर्फ राजाराम वनवासी निवासी खरुआवां पाण्डेपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर को एक चोरी की मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस व एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 वोर के साथ दिनांक 27.09.2024 ऊँचडीह तिराहा थाना पवारा जनपद जौनपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मिथुन वनवासी उर्फ भण्टू पुत्र जेठू उर्फ राजाराम वनवासी निवासी खरुआवां पाण्डेपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।