कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु वेबसाइट पर किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन-जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया है कि दिव्यांग जन शक्ती करण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के योजनान्तर्गत ट्राई।साइकिल, वैसाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर, एम० आर० किट, ब्रेल किट, दृष्टि हीन छडी (स्मार्ट केन) आदि के लिए वेबसाइट http://Divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी समस्त संलग्न प्र पत्रो के साथ कार्यालय जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन कमरा नम्बर-17 देवरिया में जमा कराया जाना अनिवार्य है।
पात्रता के विवरण में उन्होंने बताया है कि नवीनतम फोटो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या उससे अधिक का होना अनिवार्य), आय प्रमाण पत्र (रू0 46080/- वार्षिक तक ग्रामीण क्षेत्र के लिए एवं रू0 56460/- शहरी क्षेत्र के लिए) तहसील, ग्राम प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, सांसद, विधायक, द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य, यू०डी०आई०डी० कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या हाईस्कूल का मार्कशीट, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर, राशन कार्ड/फैमिली आईडी कार्ड की छाया प्रति तथा उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।