पकड़ी गई अवैध शराब
जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भूनगी निवासी राजपाल लोधी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है मूकबीर की सूचना पर खबर मिलते हैं बिल खेड़ा थाने से एक टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश देने पहुंची। इस दौरान पुलिस टीम के साथ भगवती मानव कल्याण समिति के सदस्य भी अवैध शराब के कारोबार का खुलासा करने पहुंचे थे। मौके पर एक व्यक्ति शराब बेचता हुआ मिला जो लोगों को आते देख भाग गया। इधर पुलिस ने मौका से 14 पेटी अवैध शराब जप्त की है जिसकी बाजार में कीमत 70000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट