हाट बाजार ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक:डीएम। 

विकास भवन परिसर में हाट बाजार का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया ।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास भवन परिसर में आज हाट बाजार का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विकास भवन के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, और विभिन्न विकास खंडों से आए 25 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके उत्पादों और आजीविका गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को देवरिया मॉडल के तहत स्थानीय स्तर पर विपणन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत करने के निर्देश दिए। डीएम ने आजीविका मिशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं अब घर की दहलीज से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैं। यह बाजार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को प्रत्येक शुक्रवार को हाट बाजार आयोजित करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के तहत महिलाएं आजीविका गतिविधियों से आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं।

हाट बाजार में सजावटी सामान, श्री अन्न, हैंडवाश, डिशवाश, फिनायल, टेडीबियर, आयुर्वेदिक फेशपैक, फूड सप्लीमेंट्स, अचार, मुरब्बा, जैम, जेली, बिंदी, जूट बैग, साबुन, सर्फ, धूपबत्ती, गरम मसाला, सोयाचाप, बाजरा के लड्डू, माइक्रोम सामान और कई अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। इसके साथ ही आरसेटी बाजार के अंतर्गत विभिन्न समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी, विद्युत सखी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक, आरसेटी निदेशक, प्रशिक्षक और विभिन्न ब्लॉक मिशन प्रबंधकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button