Mau news:वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने करायी नोटिस चस्पा

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर माँझा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजू यादव उर्फ रजनीश उर्फ रंजन यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी ग्राम लमही मटखन्ना थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में, उसके घर पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में धारा82 द0प्र0सं0* के अनुपालन में थाना रामपुर माँझा पुलिस के द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के घर पर धारा 82 के उद्घघोषणा की कार्यवाही की गयी।यह कार्रवाई फौजदारी मुकदमें स्टेट बनाम राजू यादव उर्फ रजनीश उर्फ रंजन धारा 307 भा0द0वि0 के अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय एफटीसी प्रथम / न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर से निर्गत आदेश के अनुपालन में किया गया। कार्यवाही करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक हंसराज मिश्र व सुरेश कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी राजेन्द्रधर पाण्डेय, आरक्षी मुकेश वर्मा, अभिजीत सिंह, गौरव कुमार तथा महिला आरक्षी प्रिंयका कुमारी व ममता कन्नौजिया शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button