जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: छापेमारी कर  स्पा सेंटर में पांच युवतियां और दो स्पा सेंटर संचालक सहित तीन अन्य युवकों को किया गिरफ्तार

Major action by Jabalpur Police: Five women and two spa centre operators along with three other youths were arrested after raiding a spa centre

जबलपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात एक स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए पांच युवतियां और दो स्पा सेंटर संचालक सहित तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिस दौरान पुलिस टीम ने दबिश दी उस समय ये सभी लोग संदिग्ध हालत में थे। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गुरुवार को सभी लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि जबलपुर शहर का विजय नगर क्षेत्र स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा बन चुका है, जहां इससे पहले भी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है, इसके बाद भी स्पा सेंटर मे अनैतिक काम बंद नहीं हुए है।दरअसल जबलपुर एसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। सूचना पर महिला थाना प्रभारी के साथ विजय नगर थाना पुलिस की टीम ने छापा मारा, और मौके से पांच लड़कियां, दो स्पा सेंटर संचालक और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन भी मिले है। युवक-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा। संचालक सहित लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई है। जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है। आओ स्पा सेंटर के मालिक गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया है। पुलिस को कई दिन से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने बुधवार की रात को अचानक स्पा सेंटर की घेराबंदी कर जांच किया। पुलिस अधिकारी अंदर पहुंचे तो कई केबिन और छोटे-छोटे कमरे दिखे। जहां, अलग-अलग कमरे में युवक-युवतियों के तीन जोड़े आपतिजनक स्थिति में मिले है। मौके से कुछ आपत्तिनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। सेंटर का संचालक भी उपस्थित मिला। तीन अन्य युवतियां भी सेंटर के अंदर मिली है। संचालक सहित समस्त युवक-युवतियों को थाने ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीएसपी भगत सिंह गाठोरिया ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। उपभोक्ता के पहुंचने पर वह एक से दो हजार रुपये के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव देती थी। पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती थी। जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर पांच से आठ हजार रुपए तक वसूले जाते थे।

थाना प्रभारी
विजयनगर वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया
पुलिस ने जब आओ स्पा सेंटर पर छापा मारा तो अंदर छोटे-छोटे कुछ कमरे बंद मिले। तीन कमरे के दरवाजे पुलिस ने काफी देर तक खटखटाया। उसके बाद नहीं खुले तो चेतावनी दी गई। तब अंदर बंद युवक-युवती ने दरवाजे खोले। अलग-अलग कमरे में में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी से बाहर निकले। इनके कमरे में एक-एक युवती भी थी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button