गरबा और डांडिया का आयोजन सुखराम नगर सोसायटी अहमदाबाद
कराड ,- पीयूष गोर आज गुजरात अहमदाबाद में सुखराम नगर में स्थित सोसायटी में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर और नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा का आयोजन रखा था जीसमे सोसायटी के सारे बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सभी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और गरबा खेला जिसमें मुख्य रूप से सोसाइटी के कमेटी मेंबर विष्णु भाई पटेल हार्दिक पटेल परेश भाई पटेल जितेंद्र पटेल जय कुमार जैन तो आईए देखते हैं महाराष्ट्र कराड से हमारे मुख्य संवाददाता पियूष गोर की अहमदाबाद में डांडिया की और गरबा की एक भक्तिमय में और संगीतमय में रिपोर्ट दुर्गा माता की जय