जबलपुर में इलाज करवाने मरीज पहुंच अस्पताल,जमीन पर बैठे मरीज को सुरक्षा गार्ड ने मारा लात,वीडियो वायरल

Patient reaches hospital after treatment in Jabalpur, security guard kills patient sitting on ground, video goes viral

जबलपुर जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के द्वारा एक मरीज के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स कंपनी पर जुर्माना लगाते हुए मरीज के साथ मारपीट करने वाले गार्ड को हटा दिया है। दरअसल यह वीडियो शनिवार सुबह उस समय का है, जब एक व्यक्ति इलाज के लिए जिला अस्पताल आया था उसे दौरान वार्ड के बाहर भीड़ लग गई तो मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने सब को वहां से हटाने लगा, इस दौरान एक व्यक्ति जो कि शराब पीकर उपचार करवाने आया था, वह जब नहीं हटा तो गार्ड ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया में 20 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन ने आउटसोर्स कंपनी पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया है, इसके साथ ही मरीज के साथ मारपीट करने वाले गार्ड को भी हटा दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा का कहना है कि निश्चित रूप से इस तरह की घटना जिला अस्पताल में होना शर्मनाक है, लिहाजा इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है और ना सिर्फ कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की गई है, बल्कि गार्ड के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए उसे हटा दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शराब पीकर इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंचा था, नशे में धुत होने के कारण वह जमीन पर बैठ गया। मौके पर मौजूद गार्ड द्वारा उसे बार-बार हटने के लिए कहा गया, लेकिन जब वह अधेड़ नहीं वहां से नहीं हटा तो, इस दौरान गुस्से में आए गार्ड ने मरीज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button