बहते हुए आंसू और सिसकती हिचकियों के बीच समाप्त हुआ जुलूस से अमारी का आयोजन

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा पतिला गौसपुर में बुधवार को जुलूस से हमारी का आयोजन किया गया था। इस मौक़े पर जलूसे अमारी में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अंजुमन आई थी जो बुधवार की रात से बृहस्पतिवार की शाम तक बहते आंसू और सिसकती हुई हिचकियों के साथ कर्बला में शहीद हुए हुसैन घराने को याद करके मातम करते रहे ।जुलूस से अमारी मे विद्वानों ने कर्बला की जंग में शाहिद हुए हुसैन घराने के मासूम बच्चों से लेकर नौजवान बुजुर्गों और महिलाओं की शहादत पर प्रकाश डाला। जिसे सुनने के बाद वहां खड़ी पब्लिक की आंखों से आंसू भर आये और सिसकियां उठने लगी । वही ऊंट पर सजे हुए ताबूत खाली पड़े थे जिसे देखकर लोग या हुसैन या हुसैन की सदाएं निकाल रहे थे इस मौके परअंजुमन दुआए जहरा मुजफ्फरपुर, जीनतुल अजा बाराबंकी, अंजुमन जन्नतुल अजा सुल्तानपुर , अंजुमन शेर शब्बीर आदि ने अपनी नौहा पेस किया और नौहा खान में रेहान जलालपुरी शब्बीर अब्बास् अरफी आदि लोगों ने नौहा पढ़ा तो वही मौलाना अब्बास इरशाद साहब लखनऊ मौलाना अली हैदर अफरीदी साहब सुल्तानपुर् ने तकरीर किया जिसे सुनने के बाद श्रोताओं के रोगटे खड़े हो गए और आंखों से आंसू बहने लगे तथा लबों से सिसकियां निकालने लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button