शराब पीने रु की मांग कर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
3 accused arrested for attacking a youth with a knife demanding money for drinking alcohol
जबलपुर के माढ़ोताल थानांतर्गत बीती रात आरटीओ कार्यालय के सामने अपने दोस्तों के साथ खड़े चंद्रशेखर पटेल से क्षेत्र के रहने वाले 3 बदमाशो ने शराब पीने के लिए 1 हजार रु की मांग की थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने बताया कि।चंद्रशेखर पटेल के द्वारा जब रु देने से मना किया गया तो तीनों बदमाशो ने चंद्रशेखर के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।जहा घायल को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया।वही घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार हुए तीनो आरोपियो की तलाश कर आरोपी आदित्य,अंचल,और विनीत पटेल को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर तीनो के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट