शिक्षा सम्मेलन हुआ संपन्न । 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

सलेमपुर ,देवरिया। सलेमपुर के गोकुल मैरिज हॉल में शिक्षा सम्मेलन का कार्यक्रम , मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं दीप , प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । शिक्षा सम्मेलन की आयोजन रवि कुमार तिवारी में अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

शिक्षा सम्मेलन के एकदिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सेंट जेवियर स्कूल वी के शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जीएम अकैडमी रहे। कार्यक्रम की सोशल पर मोहन द्विवेदी प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय आशुतोष पांडे और आठ यूनिवर्सिटीज जीनआईओटी, लॉयड ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस,रयान भारत,महा राणाप्रताप ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूट, क्वांटम, आईआईएलएम,संदीप यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, सहित शिक्षा सम्मेलन में करीब 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । आगंतुक अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि वीके शुक्ल ने बताया अपने स्किल पर काम करें , विशिष्ट अतिथि मोहन द्विवेदी जी ने बच्चों को बताया क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में कभी भी हार से डरे नहीं निरंतर प्रयास ही जीत की चाबी है प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय आशुतोष पांडे जी ने बच्चों को बताया कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं ऑर्गेनाइजर डिआर एज्युकेशन कंसलटेंसी सीईओ रविओम तिवारी सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की.।

Related Articles

Back to top button