संयुक्त निदेशक अभियोजन हरिद्वार सिंह यादव हुए सेवानिवृत्त  कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंग वस्त्र, फूल मालाएं पहनाकर किया गया सम्मानित

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया जनपद में तैनात संयुक्त निदेशक अभियोजन हरिद्वार सिंह यादव सेवानिवृत्त हो गए है। श्री यादव का विदाई समारोह अभियोजन कार्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी ने श्री यादव को शाल ओढ़ाकर और फूल मालाएं गले में डालकर रामचरित मानस पाठ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। सभी उपस्थित अतिथियों ने  श्री यादव से सम्बन्धित अपने अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें साहसी, सहयोगी, कर्मठ और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विचलित न होने वाला अधिकारी बताया तथा सेवानिवृत्ति के बाद  उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की। श्री हरिद्वार सिंह यादव ने अपने भावपूर्ण उदबोधन में समारोह में उपस्थित आए सभी लोगों को व्यक्तिगत रुप से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी टी एन स्वामी , अभियोजन अधिकारी राघवेन्द्र, संजय, कुमार ,बड़े बाबू अजय कुमार राय कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक अभिज्ञान तिवारी , सचिव संतोष तिवारी, राजीव झा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button