वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करंडा। थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि
रिपोर्ट सुरेश पांडे
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक बृजेश्वर यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय जेएम-08 गाजीपुर द्वारा निर्गत वारण्ट फौ0मु0नं0-964/2017 धारा-323/504 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर बनाम रामबचन से सम्बन्धित वारण्टी रामबचन चौधरी पुत्र स्व0 मुन्नीलाल चौधरी निवासी परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में
उप निरीक्षक बृजेश्वर यादव चौकी प्रभारी खिजिरपुर मय हमराह थाना करण्डा शामिल रहे।