पिता के लाइसेंसी असलहे से, पुत्र ने खुद को मार ली गोली
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
मदनपुर ,देवरिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में एक युवक ने बंद कमरे में लाइसेंसी असलहे से बंद कमरे में गोली मार ली। मोहरा निवासी सेवा के जवान पंकज उर्फ पंचम सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आयुष उर्फ छोटू मेरे पिता के लाइसेंसी असल है से खुद को गोली मार ली। इसकी सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी असलहे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई परिवार जनों के अनुसार आयुष कमरे में गया थोड़े समय के बाद कमरे में गोली चलने की आवाज सुनाई दी गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन भागते हुए कमरे के तरफ गए तो कमरा अंदर से बंद मिला कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर परिवार जनों ने देखा कि आयुष खून से लतपथ पड़ा हुआ था इस घटना की जानकारी होती दरवाजे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस असलहे को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई है।