दिल्ली में भाजपा की जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व को जाता है : तेजिंदर सिंह बग्गा

[ad_1]

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने दिल्ली में भाजपा की जीत का श्रेय पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दिया है। इसके अलावा, उन्होंने आम आदमी पार्टी के संदर्भ में कहा कि अगर उस पार्टी का कोई भी नेता हमारे साथ आना चाहता है, तो उसका स्वागत है।

उनकी जीत में कांग्रेस के योगदान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी की भी मदद की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कभी एक होती है, तो कभी अलग हो जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि इस चुनाव के बाद ये दोनों फिर से एक हो जाएं। लिहाजा इन दोनों की मौजूदा स्थिति के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अनेकों मुद्दे रहे। इसमें ‘शीश महल’, प्रदूषण, कोविड के दौरान दिल्ली की स्थिति, जिसे लेकर लोगों में खासा नाराजगी रही, इन सभी मुद्दों की दिल्ली चुनाव में काफी अहम भूमिका रही।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं?, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे साथ शामिल होना चाहता है, तो वह हो सकता है, उनका स्वागत है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है या जीत चुकी है।

उधर, कांग्रेस की बात करें, तो यह पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरी बार शून्य का स्कोर बनाती दिख रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस प्रदर्शन से यह जाहिर होता है कि हम दिल्ली की जनता के दिलों में अपने लिए जगह बनाने में विफल रहे। शायद हम दिल्ली में अच्छी सरकार नहीं बना पाएंगे।

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button