जबलपुर:होटल में डांस करने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घुसे
Priyanshu Sonkar had gone to a private hotel under Omti police station of Jabalpur with some of his friends last night where he had a dispute with some other friends over dancing inside the hotel. After the initial conversation, the dispute escalated and then Anshul Kewat, Pranay Dubey and Harsh Yadav together beat up Priyanshu. After some time, when Priyanshu Sonkar came out of the hotel, Anshul Kewat, Pranay and Harsh came out and fired from an air gun. Sub Inspector Shri Ram Sanodia said that after the incident, Priyanshu Sonkar reached Omti police station and filed a report, on which the police took action and started investigation by registering a case on the complaint of the victim. And no incident of firing has taken place.
जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत आने वाले एक निजी होटल में बीती रात प्रियांशु सोनकर अपने कुछ दोस्तों के साथ गया हुआ था जहां पर होटल के अंदर डांस करने की बात को लेकर उसका कुछ अन्य युगों के साथ विवाद हो गया । शुरुआती बातचीत के बाद विवाद काफी बढ़ गया और फिर अंशुल केवट प्रणय दुबे एवं हर्ष यादव ने मिलकर प्रियांशु के साथ जमकर मारपीट कर दी। थोड़ी देर बाद जब प्रियांशु सोनकर होटल से बाहर निकाल तो अंशुल केवट प्रणय और हर्ष ने बाहर पहुंच कर एयर गन से फायर किया। सब इंस्पेक्टर श्री राम सनोदिया ने बताया कि घटना के बाद प्रियांशु सोनकर द्वारा ओमती थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई गई जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। और गोली चलने जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट