जुआ खेलने से मना करने पर नरसंहार,दो पक्षो में जमकर चले हथियार, 4 की मौत दो घायल,क्षेत्र में फैली सनसनी
Massacre after refusal to gamble, two sides fired heavily, four dead and two injured, sensation spread in the area
जबलपुर के पाटन थानांतर्गत टिमरी गाँव मे दो पक्षो की पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई।जहा खूनी संघर्ष में 4 युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वही क्षेत्र में हुए इस विवाद से सनसनी का माहौल बना हुआ है।जहा सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी अनुसार टिमरी गाँव मे पाठक परिवार और साहू परिवार का पिछले एक महीने से जुआ खेलने और खिलाने को लेकर विवाद चल रहा था।कई बार पाठक परिवार ने साहू परिवार के लोगो को घर के सामने जुआ खेलने और खिलाने से मना किया था।वही एक महीने से चली आ रही रंजिश को लेकर गांव में बैठक रखी गई थी।वही पाठक परिवार के सतीश पाठक,मनीष पाठक और उनके परिवार के लोग मौके पर पहुँचे।लेकिन उन्हें ये नही पता था की पुरानी रंजिश को भुनाने साहू परिवार के लोग मौके पर हथियार लेकर पहुँचे इससे पहले पाठक परिवार के लोग कुछ समझ पाते साहू परिवार के लोगो ने पाठक परिवार के लोगो के ऊपर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया।जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।वही मौके पर ही मनीष पाठक,सतीश पाठक और उनके परिवार के अन्य दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।पाठक परिवार के विपिन दुबे, मुकेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।वही वारदात को अंजाम देने के बाद साहू परिवार के लोग मौके से फरार हो गए।क्षेत्र में हुई इस वारदात से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवो को पीएम के लिए भेजकर कारोपियो की तलाश शुरू कर दी है।वही घायलो को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।वही इस घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट