गाजीपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्तार अंसारी के कब्र पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर! जखनिया गाजीपुर । आज गाजीपुर मोहम्मदाबाद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन हुआ । सर्वप्रथम अखिलेश यादव ने शोक जताने के लिए मुख्तार अंसारी के कब्र पर फूल अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की । इसके बाद फाटक स्थित सांसद अफजाल अंसारी के घर पहुंचे । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे बता दे कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शोक जताने वालों का ताता लगा है इसी क्रम में अखिलेश यादव भी रविवार को गाजीपुर पहुंचे उन्होंने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना वह श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद में काली बाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे वहां मुख्तार के कब्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे डीएम और सपा के साथ ही पुलिस की भारी टीम वह पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रही ।अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलते ही अफजल अंसारी के आवास के बाहर भारी भीड़ जुटी थी । हालांकि भीड़ के साथ ही मीडिया कर्मी वह अन्य लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया ।