आजमगढ़:घोसी नगर में तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय एवं सीओ दिनेश दत्त मिश्रा की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पीछे स्थित अवैध निर्माण को तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय एवं कोतवाल राजकुमार सिंह की उपस्थिति में धवस्थिकरण करते कर्मचारी। धवस्थिकरण करते

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी/आजमगढ़:घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पीछेबगल में बने अवैध निर्माण को प्रशासन ने घोसी कोतवालीपुलिस के साथ कोपागंज, दोहरीघाट, मधुबन पुलिस एवं पीएसी बल को लेकर दो जेसीबी एवं कटर मशीन मंगवा कर ध्वस्त कराने की कार्यवाही शुरू किया।जो देर शाम तक चलता रहा।इस अवसर पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह दलबल के साथ उपस्थित रहे।
घोसी नगर के एचडीएफसी बैंक के पिछले भाग एवं अस्करी स्कूल के पीछे मदापुर निवासी गयासआलम का व्यावसायिक भवन का निर्माण लगभग50फ़ीट चौड़े और लगभग 150 फ़ीट के लम्बे भूभाग पर एक वर्ष से चल रहा था। जिसपर ग्राउंड और प्रथम तल का निर्माण दो फीट चौड़े और एक फ़ीट मोटे वीम का निर्माण के साथ प्रथम तल की छत की भी निर्माण हुआ है।जिसको मास्टरप्लान ने नक्से के विपरीत पाया।जांचोपरांत मास्टरप्लान के जेई शादाब खान ने एसडीएम के निर्देश पर एकसितम्बर23 को मकान मालिक को नोटिस जारी कर सुधार करने का निर्देश दिया।जेई ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति ने नोटिस के अनुपालन नही किया।पुनः धारा10 के तहत स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण एवं सम्पूर्ण भवन का नक्सा पास न होने पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण के लिए 17अक्टूबर23 को नोटिस दिया गया ।जिसपर मास्टरप्लान प्राधिकारी एसडीएम सुमित सिंह ने ने तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्वकर्मी एवं पुलिस कर्मी नगरपंचायत कर्मी जेसीबी, कटर मशीनों के साथ अवैध निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू किया।परंतु निर्माण कार्य मोटी विमो पर होने पर ध्वस्तीकरण में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा।5बजे तक केवल बिजली की व्यवस्था, पोकलेन की व्यवस्था में कर्मचारी लगे रहे।इस अवसर पर सीओ दिनेश दत्त मिश्रा,तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा कोतवाल राजकुमार सिंह, एसएचओ कोपागंज शैलेश सिंह, एसएचओ मधुबन रविन्द्र राय, एसओ दोहरीघाट कल्पना मिश्रा,जेई शादाब खान,बाबू वीरेंद्र सिंह, लेखपाल पंकज चौहान, कानूनगो अजय श्रीवास्तव आदि के साथ नगरपंचायत कर्मचारी विमलेश, शादाब,उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button