आजमगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं की भर्ती के लिए नए शासनादेश जारी

Azamgarh:New government order issued for the recruitment of Anganwadi workers and assistants

आजमगढ़ 03 अक्टूबर :जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया है कि निदेशालय द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्री की भर्ती एवं सहायिकाओं की भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में शासनादेश द्वारा पूर्व में निर्गत समस्त शासनादेशो को अवक्रमित करते हुये नवीन शासनादेश निर्गत किया गया है।उन्होने बताया है कि चयन की कार्यवाही से पूर्व यदि कोई कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्री या सहायिका शादी के पश्चात ससुराल में निवास कर रही है, तो उसकी ससुराल की ग्राम सभा/वार्ड (शहरी क्षेत्रों में) में पद रिक्त होने पर आरक्षण का ध्यान रखते हुये जनपद के अन्दर होने की स्थिति में जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त कर समायोजित किया जाएगा। यदि जनपद के अन्तर्गत कोई दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका परस्पर समायोजित की जा सकती हैं, तो इस सम्बन्ध में उनका प्रार्थना पत्र प्राप्त कर निवास प्रमाण पत्र की पुष्टि के पश्चात जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करते हुए समायोजित किये जाने पर विचार किया जायेगा। उक्त स्थिति में यह सुनिश्चत कर लिया जाये कि वे वर्तमान समय में यहां की निवासी हो तथा किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित नहीं हों। एक आंगनबाडी केन्द्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिका के पद पर नहीं की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button