पीएम मोदी देंगे एमपी को सौगात, 29 अक्टूबर को करेंगे तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन

PM Modi will give a gift to MP, will inaugurate three medical colleges on October 29

 

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज, तीन नर्सिंग कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिवनी, नीमच और मंदसौर जिलों में तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।

यह मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आगामी 29 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेजों के अलावा तीन नर्सिंग कॉलेजों और प्राथमिक देखभाल यूनिटों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि वह खुद मंदसौर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल सिवनी में मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्य सरकार में कुछ अन्य मंत्री नीमच में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 10 दिन के अंदर मध्य प्रदेश में यह दूसरी परियोजना होगी, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। इससे पहले, 20 अक्टूबर को उन्होंने विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में नए एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था।

सीएम मोहन यादव ने रीवा में एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में ऐलान किया था कि अगले महीने यात्री ‘उड़ान योजना’ के तहत रीवा और भोपाल के बीच सिर्फ 999 रुपये के किराए पर सफर कर पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, “रीवा को आने वाले हफ्तों और महीनों में घरेलू यात्री उड़ानों की एक श्रृंखला मिलेगी। रीवा हवाई अड्डे की योजना के अनुसार, आने वाले समय में बड़े विमान भी यहां से उड़ान भरेंगे और यहां उतरेंगे।”

ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र के पहले रीवा एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत विकसित किया गया है और जल्द ही यहां से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

 

Related Articles

Back to top button