देवरिया:सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:विनय मिश्रा
बरहज देवरिया : बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गड़ेर स्थित डा० बी जी शाही विशेन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को गीता देवी ज्ञान कुंज भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ को सम्मानित किया गया। दो श्रेणियों में हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान रानी चौरसिया द्वितीय स्थान महेश तीसरा स्थान इरान परवीन थी। द्वितीय श्रेणी में प्रथम स्थान निधि दुबे द्वितीय स्थान नवनीत यादव तृतीय स्थान विजयलक्ष्मी सिंह थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ विभाग प्रचारक सुशील ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। प्रबन्धक राधवेन्द्रवीर शाही ने कहा कि क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा का पुनर्जागरण इस आयोजन के जरिए हुआ। जिला कार्यवाह वेदप्रकाश, ब्लाक प्रमुख छट्ठू यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणव दुबे ने भी अपनी बात रखी। चंद्रशेखर राजभर गुड्डू ने आभार जताया।संचालन सिंपल सिंह पासवान ने किया।
इस अवसर पर विजय उपाध्याय, चन्द्रभूषण शाही, प्रधानाचार्य प्रताप देवानंद सिंह, विनोद सिंह गुड्डू, प्रभाकर सिंह, चन्द्रभूषण शाही,अजीत कुमार, मौजूद रहे।