तीन दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का किया गया आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के प्रयास से देवरिया जनपद में उद्योग सृजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) एवं सेवा-योजन कार्यालय के संयुक्त पहल द्वारा लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, सौंदा में 100 से अधिक बेरोजगार युवतियों के लिए 3 दिवसीय स्वरोजगार प्रोत्साहन कार्यशाला एवं रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पहले दो दिन उद्योग शुरू करने एवं उसको विकसित करने के सारे गुण बताये गये।
इस कोर्स के सम्बन्ध में एनएसआईसी प्रमुख कुमार रोहित ने बताया की एनएसआईसी ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सभी युवक-युवतियों द्वारा अपना व्यवसाय आरम्भ करवाना है ताकि ये लोग खुद के साथ कुछ और लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करें। मनोज गुप्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं टैक्स के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया गया।
आज कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों प्रकाशकों ये आश्वस्त करवाया गया की सभी योग्य युवक-युवतियों को सरकारी योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान इत्यादि स्कीमो से जोड़ा जायेगा ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक योग्य लोगों को मिल सके। उन्होंने ये भी बताया की उद्योग विभाग एवं सेवायोजन विभाग के भी अधिकारी इस पहल को सफल बनाने के लिए इस योजना से अंत तक जुड़े रहेंगे। कार्यशाला के दौरान सीडीओ द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप भी किया और उनके द्वारा किये गये प्रश्नों और जिज्ञासाओं को भी सुलभ तरीके से उत्तर दिया गया।