सम्मान पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे । परिश्रम करने पर ही होता है लक्ष्य की प्राप्ति प्रतिभा तिवारी।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
लार ब्लॉक के मटियरा जगदीश में स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रतिभा तिवारी ने विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के बच्चे अपने कठिन परिश्रम निष्ठा कर्तव्य और संस्कार में अव्वल है कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छत्राओं को आज प्रस्तति पत्र व मेडल देकर सम्मानित करते हुए हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है ।स्कूल के प्रधानाध्यापक रामजीवन तिवारी ने परीक्षा फल का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया।छात्र-छात्राओं को मेधावी बच्चों का अनुसरण करने की सलाह दी।उन्होंने मेधावी छात्र शौर्य कुमार, मनीष कुमार,अनंत राजवीर तिवारी,शिवांश चौरसिया,रोशन पाल,उत्सव सिंह,नैतिक कुमार,अन्या उपाध्याय,प्रज्ञा यादव, अनुष्का कुशवाहा,अभिश्रुति पांडे,आयुष मालवीय,सान्वी सुशीला,श्वेता पांडे,सूरज गुप्ता,अनुष्का पांडेय,आदित्य तिवारी
को आशीर्वाद स्वरुप प्रस्तति पत्र प्रदान कर मेडल के साथ मिष्ठान वितरण कर फूल मालाओं से सम्मानित किया।इस दौरान मुख्य रूप से डायरेक्टर प्रतिभा तिवारी,प्रधानाध्यापक रामजीवन तिवारी,मैनेजर अभिराम तिवारी,शिक्षक ज्योति राय, मिली यादव,अंकित सिंह,राहुल सिंह,अंजली पांडे,प्रियंका उपाध्याय,स्वीटी दुबे सहित समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं व विद्यालय के कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमन या एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।