दीपावली को लेकर सजा बिहार, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
Bihar is decorated for Diwali, tight security arrangements are made

पटना:दीपावली मनाने के लिए बिहार पूरी तरह तैयार है। रोशनी के पर्व को लेकर किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये हुए है। अस्पतालों में भी इलाज के लिए चिकित्सकों को मुस्तैद किया गया है। दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी बिजली विभाग तैयार है।राज्य में अधिकांश लोग गुरुवार को दीपावली मनाएंगे, जिसे लेकर लोगों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जो भी तैयारी बची है, उसे भी लोग पूरा करने में लगे हुए है। प्रशासन भी दीपावली को लेकर चौकस हो गया है। राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।बताया गया है कि शहर के प्रमुख बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सादे लिबास में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। शहर में पांच हजार पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है। पटना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि शहर में सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारियों और थानेदारों को निर्देश जारी किया गया है।पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि अधिकारियों को अफवाहों को त्वरित खंडन करने और सघन गश्ती सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर विधि व्यवस्था के लिए 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।इधर, अस्पतालों में भी चिकित्सकों को मुस्तैद किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और आईजीआईएमएस के इमरजेंसी में कार्यरत सभी चिकित्सकों को ड्यूटी में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दीपावली की रात के लिए इन दोनों अस्पतालों में 20 -20 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।फायर स्टेशनों को भी सतर्क कर दिया गया है। पटना में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए भी आवश्यक तैयारी की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक पटना के सभी डिवीजनों में ब्रेकडाउन होने की स्थिति में तत्काल पहुंचकर मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं।



