Azamgarh news:विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह को काशी संभाग प्रभारी बनाया गया

रिपोर्ट:दीपक कुमार सिंह

तरवां/आजमगढ़: विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश प्रभारी भिखारी प्रजापति, गोरक्षा अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, गोरक्षा प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे जी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे जी के नेतृत्व में आजमगढ़ जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह जी को काशी संभाग प्रभारी पद पर मनोनयन किया गया,जिससे आजमगढ़ जिले के जिला पदाधिकारी तहसील पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी व संगठन के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर जागृत हुई, जिला संयोजक अभय नाथ राय जी,लालगंज तहसील अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, तरवां ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश प्रजापति जी मैं अपने सभी पदाधिकारियों साथ काशी संभाग प्रभारी कमलेश सिंह जी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,स्वागत समारोह के शुभ अवसर पर जिले के मेहनाजपुर बाजार में इंडियन बैंक के सामने से मेहनाजपुर थाना तक बैंड बाजे के साथ काशी संभाग प्रभारी का स्वागत व अभिनंदन किया गया,काशी संभाग प्रभारी कमलेश सिंह जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश अध्यक्ष, गोरक्षा अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किये,उन्होंने कहा कि हम हिंदुत्व और गौ सेवा के लिए जितना उचित उचित कर सकते हैं उतना करने का प्रयास करेंगे और साथ में सभी लोगों से अपील किए कि वह भी हिंदुत्व को जागरूक रखने में और गौ सेवा में जितना हो सके उतना करें, इस स्वागत समारोह में मुख्य रुप से जिला संयोजक अभय नाथ राय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश तिवारी,तहसील अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह,तरवा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, तरवा ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनीष सिंह, सूरज सिंह पवन सिंह, संजय पांडे, वरुण पांडे,अजय मिश्रा, अमरनाथ मलखा व अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button