आजमगढ़ में अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी,6 को किया गया जिला बदर
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 06 अपराधी,जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना जहानागंज व रौनापार से दो-दो, थाना महराजगंज व तहबरपुर से एक-एक अपराधियों को दिनांक- 02.01.2024 से 06-06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।रमाकान्त यादव पुत्र रामबढाई यादव, सा0 समस्तीपुर, थाना जहानागंज,(गोवध),गौतम कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद, सा0 महुआ मुरारपुर, थाना जहानागंज (बलात्कार),कमलेश यादव पुत्र जीतबहादुर, सा0 त्रिपुरारपुर, थाना महराजगंज (अपराधिक कृत्य),शैलेष मिश्रा उर्फ मिण्टू पुत्र अवधेश मिश्रा, सा0 बरडीहा, थाना रौनापार, (नकबजनी),तैयब पुत्र नियाज, सा0 हिरनई गुल्लीगढ़, थाना रौनापार (गोवध),चन्द्रजीत पुत्र शंकर, सा0 इसरपार, थाना तहबरपुर, आजमगढ़। (बलात्कार) को 6 महीना के लिए जिला बदल किया गया है।