सबके हृदय में बसते हैं प्रभु श्री राम।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। बरहज नंदना वार्ड पश्चिम में
स्वर्गीय विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान में चल रहे, पांच दिवसीय श्री राम कथा में ओरछा मध्य प्रदेश से पधारी कथा वाचिका संध्या तिवारी ने ने कहा कि प्रभु श्री राम जगत के प्रत्येक जीव में निवास करते हैं प्रभु से जो प्रेम करता है प्रभु उसे प्रेम करते हैं जनत प्रीति रिति रघुराई। आगे उन्होंने कहा कि प्रभु कहते हैं कि जिस प्रकार से लोग हमें भेजते हैं बड़े भाग्य से मानव तन प्राप्त हुआ है हम सभी का धर्म है कि हम भगवान से प्रीत करें जितना हम अपने माता-पिता भाई-बहन पत्नी से प्रेम करते हैं उतना ही प्रेम अगर भगवान से जुड़ जाए तो जीवन सफल हो जाए इसीलिए सत्संग का आयोजन होता है कि लोग सत्संग के माध्यम से ज्ञान अर्जित कर सकें भगवान को जान सके और भगवान को मान सके प्रभु को जानना बड़ा सरल है बस आपका हृदय निर्मल हो पूज्य बात गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज मानस में रहते हैं कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा मोहि कपट छल छिद्र न भावा।। प्रभु से प्रेम करने के लिए मां का निर्मल होना आवश्यक है
कथा के दौरान मुख्य रूप से वीरेंद्र त्रिपाठी, बलभद्र त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी तिवारी, रामनिवास उपाध्याय, विवेकानंद तिवारी, रमेश तिवारी, अभिमन्यु तिवारी, कटेश्वर प्रसाद, सुदर्शन यादव, सुभाष यादव, महंत कुशवाहा, गणेश मिश्र, दयाशंकर तिवारी, रामकृष्ण पांडे, बृजेश शर्मा, विद्यानंद पांडे, पीयूष मिश्रा, श्री प्रकाश पाल, अनमोल मिश्र, सावित्री राय मौजूद रही।